हरियाणा के नारनौल(Narnaul) में एक महिला ने डॉक्टर(Doctor) बनकर एक ठगी का काम किया। उसने एक दुकान से एयर कंडीशनर(AC) मंगवाया और फिर टैंपो में रखवा कर बिना पेमेंट किये फरार हो गई।
फर्नीचर हाउस के मालिक ने ठगी का पता लगने के बाद पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला की खोज शुरू की है। फर्नीचर हाउस के सेल्समैन ने बताया कि एक दिन दुकान के लैंडलाइन(Landline) एक व्यक्ति ने डॉक्टर मीनाक्षी के नाम से फोन(Call) किया और एक AC की इन्क्वायरी की। इन्क्वायरी के बाद एक AC को 36 हजार रुपए में खरीदने की फाइनल की गई। उसने कहा कि AC को एक कर्मचारी कॉलोनी में भेज दें और पेमेंट उसी जगह से करें।

जब AC टैंपो में पहुंचा, तो वहां कोई नहीं मिला। फिर AC को एक टैंपो में रखवा दिया और महिला के पास भेज दिया, परंतु महिला ने पेमेंट नहीं किया। जब उसने फोन किया तो महिला ने अपना फोन बंद कर दिया। जिसके बाद पता चला कि महिला ने अपना पता झूठा बतलाया था और उसने झूठी पेमेंट की थी। मामले में पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।







