स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दो गांवों ने आपसी सहयोग से जिले में लगाया 101 फुट ऊंचा तिरंगा झंडा

महेंद्रगढ़

हरियाणा के नारनौल में गांव मिर्जापुर बाछोद में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले का 101 फुट ऊंचा तिरंगा झंडा फहराया गया। इस तिरंगे झंडे की गांव के तिरंगा चौक पर स्थापना की गई है। स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर गांव मिर्जापुर के सरपंच दिलबाग और गांव बाछोद के सरपंच संजय और उन दोंनो के गांव के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

101 फुट उंचा तिरंगा झंडा को लगाने के लिए ग्रामीण युवाओं ने दिन-रात मेहनत की और करीब 73 दिन में कामयाबी हासिल की। ग्रामीणों द्वारा की गई इस पहल का लोगों ने खुशी खुशी स्वागत किया है और चारों और इसकी चर्चा है।

दोनों गांवों के सरपंचों ने झंड़े का किया अनावरण

Whatsapp Channel Join

बता दें कि दोनों गांव के ग्रामीणों ने गांव वासियों के आर्थिक सहयोग से गांव में 101 फुट ऊंचे तिरंगे की स्थापना की है। यह तिरंगा जिले के गांवों में सबसे बड़ा तिरंगा है। तिरंगे की स्थापना के साथ ही आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दोनों गांवों के सरपंचों ने झंड़े का अनावरण भी किया।

साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि इस तिरंगे को फहराने के लिए गांव मिर्जापुर और बाछोद के लोगों ने एक मुहिम छेड़ी थी। जिसके तहत 3 जून को दोनों गांव के ग्रामीणों की एक बैठक हुई थी। जिसमें यह फैसला लिया गया था कि गांव में एक बड़ा तिरंगा लगाया जाएगा। इसके बाद 12 जून से इस मुहिम की शुरुआत की गई और 73 दिन लगे पर सफलता जरूर मिली।

ग्रामीणों ने इसके लिए काफी धनराशि जुटाई और सभी गांव वासियों से सहयोग लिया। गांव के युवाओं ने इस काम को अपने बड़े बुजुर्गों के दिशा निर्देश के अनुसार किया। 9 जुलाई को तिरंगा फहराने वाली जगह पर भूमि पूजन किया गया। वहं तिरंगे के लिए पोल लगाने का कार्य 7 अगस्त को पूरा हुआ।

ग्राम वासियों ने बताया कि आज गांव के पंचायत भवन तिरंगा चौक पर सुबह 101 फुट का तिरंगा झंडा फहराया गया। इस मौके पर दोनों गांव के लोग मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए डीसी मोनिका गुप्ता का भी सहयोग रहा।