Suspicious death of woman

Narnaul के पटीकरा गांव में महिला की संदिग्ध मौत, ससुराल वालों पर Murder का आरोप

महेंद्रगढ़

Narnaul के पास स्थित पटीकरा गांव(Patikara village) में 26 वर्षीय महिला अंजू देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत(Suspicious death of woman) हो गई। अंजू का शव उसके कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। इस घटना के बाद अंजू के परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर हत्या(Murder) का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि अंजू देवी वाड़ी जिले के गांव ततारपुर की निवासी थी और उसकी शादी सात साल पहले पटीकरा गांव के कर्मवीर के साथ हुई थी। आज सुबह अंजू का शव पंखे से लटका हुआ मिला। घटना की सूचना अंजू के परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। ततारपुर से पहुंचे अंजू के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या दहेज के लिए की गई है।

Suspicious death of woman - 2

अंजू की बहन आशा ने बताया कि उसकी और अंजू की शादी वर्ष 2017 में पटीकरा गांव में दो अलग-अलग घरों में हुई थी। उसने बताया कि शादी के तीन-चार साल बाद अंजू का पति और ससुराल वाले उसे तंग करने लगे थे। इसके बाद अंजू लगभग एक महीने तक अपने मायके में रही थी। करीब डेढ़ महीने पहले अंजू के पति कर्मवीर उसे आश्वासन देकर वापस लाए थे कि अब वे उसे तंग नहीं करेंगे। लेकिन इसके बावजूद अंजू को रोजाना परेशान किया जाता था।

पिता का आरोप, सुसाइड नहीं हत्या

अंजू के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी ने सुसाइड नहीं किया बल्कि उसकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और सभी संभावनाओं की पड़ताल कर रही है।

Suspicious death of woman - 3

पुलिस की जांच जारी

अंजू की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। पुलिस ने परिजनों के आरोपों के आधार पर ससुराल वालों से पूछताछ शुरू कर दी है। इसके अलावा पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और न्याय दिलाया जाएगा।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *