Copy of हरियाणा में दहेज के लिए पत्नी पति को 13 साल की सजा 9 1

रक्षाबंधन के दिन 75 सवारियों से भरी बस दुर्घटनाग्रत! हड़कंप

हरियाणा करनाल

➤रक्षाबंधन पर रोडवेज बस हादसे से बची
➤झटका लगते ही बस डिवाइडर पर चढ़ी
➤यात्री सुरक्षित, राहत कार्य तुरंत शुरू

करनाल में नेशनल हाईवे पर कुटेल फ्लाईओवर से पहले रक्षाबंधन के दिन यात्रियों से खचाखच भरी हरियाणा रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई। यह बस कुरुक्षेत्र डिपो से दिल्ली की ओर जा रही थी, जिसमें करीब 70 से 75 यात्री सवार थे, जिनमें महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और पुरुष शामिल थे। बस किलोमीटर स्कीम के तहत चलाई जा रही थी, जिसमें बस और ड्राइवर मालिक के होते हैं और कंडक्टर रोडवेज विभाग का होता है।

image 35

हादसा उस समय हुआ जब बस के आगे चल रही एक इको कार के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। बस चालक ने कार को बचाने के लिए तुरंत स्टेयरिंग मोड़ा, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर पर चढ़कर रुक गई। गनीमत यह रही कि बस डिवाइडर पार नहीं कर पाई, अन्यथा सामने से आ रहे वाहनों से टकराकर बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन सभी सुरक्षित रहे।

Whatsapp Channel Join

image 34
विधनसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण मौके पे

घटना के समय हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण अपने फार्महाउस से निकल रहे थे, जो घटनास्थल के पास ही है। उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और मौके पर पहुंचकर यात्रियों का हालचाल लिया। उन्होंने कंडक्टर से हादसे के कारणों की जानकारी ली और अपनी टीम को बस के कंडक्टर का नंबर नोट करने के निर्देश दिए। उनके भाई समर सिंह भी मौके पर मौजूद थे।

कुरुक्षेत्र डिपो के डीई भगवत दयाल शर्मा ने बताया कि हादसा शनिवार सुबह करीब 11 बजे हुआ था। बस को डिवाइडर से उतारकर जांच की गई और पाया गया कि उसमें कोई तकनीकी खराबी नहीं थी। इसके बाद यात्रियों को फिर से बस में बैठाया गया और बस को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।