weather 15 6

मनीषा केस: पानीपत में सेना का फ्लैग मार्च, बाजार से बस अड्डे तक दिखी सख्ती

हरियाणा पानीपत

➤मतलौडा में सेना की टुकड़ी का फ्लैग मार्च
➤मनीषा केस पर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
➤सरकार ने निष्पक्ष समाधान का भरोसा दिलाया

भिवानी की शिक्षिका मनीषा की मौत के मामले को लेकर हरियाणा में लगातार तनाव और विरोध-प्रदर्शन का माहौल बना हुआ है। इसे देखते हुए प्रशासन और सरकार ने कानून-व्यवस्था को नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं। पानीपत जिले के मतलौडा में सोमवार शाम सेना की 26 जवानों की टुकड़ी ने फ्लैग मार्च निकाला।

जानकारी के अनुसार, 19 अगस्त को क्षेत्र के युवाओं ने बीजेपी मंत्री कृष्ण लाल पंवार के आवास पर जाकर अपना विरोध जताते हुए थाना प्रभारी पवन कुमार को ज्ञापन सौंपा था। इसी के बाद प्रशासन और सुरक्षा बल पूरी तरह से सतर्क हो गए।

Whatsapp Channel Join

सोमवार को असिस्टेंट कमांडेंट मीठालाल मीणा और इंस्पेक्टर राजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में जवानों ने बाजार से लेकर बस अड्डे तक फ्लैग मार्च किया। इस दौरान लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की गई।

असिस्टेंट कमांडेंट मीठालाल मीणा ने स्पष्ट किया कि सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है और मनीषा को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और सरकार की प्राथमिकता मामले को शांतिपूर्वक सुलझाना है ताकि जनता का सरकार पर विश्वास कायम रह सके।

वहीं, सुरक्षा के लिहाज से जिले में सीआरपीएफ की कंपनियां भी सक्रिय की गई हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके और कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में रहे।