हरियाणा में करनाल के सदर थाना क्षेत्र में एक विवाहित महिला प्रेमी के साथ फरार हो गई। दो मासूम बच्चियों को मायके में छोड़ गई है। उसका पति करीब 2 साल से अमेरिका गया हुआ। पुलिस ने सास की शिकायत पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में विवाहित महिला की सास ने बताया कि उसके बेटे की बहू 2 महीने पहले घर से अपनी दो लड़कियों को लेकर अपने मायके में गई थी। इसके बाद वह वहां से अब तक वापस नहीं आई। बाद में जब सास ने बहू के माता पिता से बात की तो उनका जवाब था कि उनकी बेटी यहां पर अपनी दोनों लड़कियों को छोड़कर चली गई है, हमें नहीं पता कि वह कहां गई है।
पत्नी का फोन भी आ रहा बंद
महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहू के पास जो फोन था वह भी नंबर बंद आ रहा है। उसका बेटा कई दिनों से अपनी पत्नी के पास फोन कर रहा है। लेकिन उसका नंबर नहीं मिल रहा। इसके बाद जब उसके बेटे ने अपने सास ससुर के पास फोन किया तो उन्होंने पहले तो फोन नहीं उठाया बाद में उसका नंबर भी ब्लैक लिस्ट में डाल दिया।
बहला फुसला कर ले गया साथ कोई
महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें शक है कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी बहू को बहला फुसला कर ले गया है। इस बात की जानकारी उसकी बहू के परिवार के सदस्यों को है। लेकिन वह उन्हें बता नहीं रहे। सदर थाना के जांच अधिकारी यशपाल ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है। जल्द ही वह विवाहिता को तलाश लेगें।

