हरियाणा के करनाल शहर के कोहंड गांव में कृष्णा टेक्सटाइल फैक्ट्री में मंगलवार को अचानक से भयंकर आग लग गई। फैक्ट्री में आग लगने से अंदर पड़ा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी भयकंर थी कि फैक्ट्री की दीवारें भी गिरनी शुरु हो गई थी। फैक्ट्री में चार मशीनें लगी हुई थी जिनकी कीमत लगभग 40 से 50 लाख रुपये है। फैक्ट्री के अंदर करोड़ों का सामान था जो धू-धू कर जल गया। आग लगने की सूचना फैक्ट्री मालिक और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलने के बाद फैक्ट्री मालिक और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। करीब 5 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।
फैक्ट्री मालिक हिमांशु गुप्ता व अर्पित गुप्ता का कहना है कि आग लगने से करीब 5 से साढ़े 5 करोड़ का नुकसान हुआ है। जिस समय आग लगी जब फैक्ट्री में काम चल रहा था। फैक्ट्री में प्लास्टिक फाइबर बनाने का काम होता है। आग लगने के बाद हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। जिस वक्त फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी उस वक्त आग सिर्फ अंदर के सामान में लगी थी। लेकिन गाड़ी करीब डेढ़ घंटे के बाद पहुंची तब आग काफी फैल चुकी थी और सारी फैक्ट्री धू-धू करके जल गई।
आग लगने के कारणों का नहीं चला पता
फैक्ट्री मालिक ने बताया कि अभी एक्सपोर्ट का काम धीमा था और अब पानीपत की मंडियां खुली थी जिसके बाद काम में तेजी आ सकती थी। फैक्ट्री में करीब 100 टन से ज्यादा माल पड़ा हुआ था। लेकिन सारा माल जलकर राख हो गया है। आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है। फैक्ट्री में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए है। डीवीआर मिल गया तो सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जाएगा ताकि आग लगने के कारणों का पता चल पाएगा। फैक्ट्री में जब पहले आग लगती थी तो हाईड्रेंट की मदद से बुझा दिया जाता था। लेकिन आज की आग इतनी भयकंर थी इस पर काबू नहीं पाया गया। फायर ब्रिगेड की 10 से 12 गाड़ियों ने मौके पर पहुचंकर 5 घंटे के बाद काबू पाया है।