mayor nikhil madaan ne chodi congress

हरियाणा में Congress को बड़ा झटका देते हुए Mayor Nikhil Madaan ने भेजा इस्तीफा, कुछ देर में BJP में होंगे शामिल, पढ़िए

हरियाणा राजनीति

विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, हरियाणा के जिले सोनीपत के कांग्रेस से मेयर निखिल मदान आज BJP में शामिल हो जाएंगे। बता दें कि सोनीपत से Mayor Nikhil Madaan ने Congress की प्राथमिक सदस्यता और दायित्व को छोड़ते हुए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान को अपना इस्तीफा भेज दिया है।

ऐसे में बता दें कि अब कुछ देर बाद ही निखिल दिल्ली में भाजपा जॉइन करने वाले हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि निखिल मदान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे सांसद दिपेंद्र सिंह हुड्डा के काफी खास बताए जाते हैं। तो इस समय माना जा रहा है कि मिखिल मदान के पार्टी छोड़ने के इस कदम से सबसे बड़ा झटना बाप-बेटे के लगा है।

इस्तीफे में मेयर ने लिखा ये

बता दें कि हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान को भेजे इस्तीफे में मेयर निखिल मदान ने लिखा है कि, मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे रही हूं। मैं और मेरा परिवार 2 दशकों से कांग्रेस पार्टी के एक वफादार और दृढ़ सदस्य रहे हैं। इन वर्षों में, मैंने अपना जीवन पार्टी और उन लोगों के लिए समर्पित कर दिया, जिनका मैं सोनीपत में प्रतिनिधित्व करता हूं।

Whatsapp Channel Join

उन्होंने कहा है कि उनका लक्ष्य और उद्देश्य शुरू से ही अपने निर्वाचन क्षेत्र और अपने राज्य के लोगों की सेवा करना रहा है, अब पार्टी में कुछ अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण मैं ऐसा करने में असमर्थ हूं। अपने लोगों और कार्यकर्ताओं की आकांक्षाओं को साकार करने के लिए, वे आगे की ओर देखने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने कांग्रेस का मंच देने पर पार्टी का आभार भी जताया है।

WhatsApp Image 2024 07 11 at 12.23.11

कुछ देर में BJP में होंगे शामिल

अब फिलहाल की जानकारी यह है कि कुछ देर बाद दिल्ली के हरियाणा भवन में कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में निखिल मदान अपने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हो जाएंगे।

अन्य खबरें..