mbud

MBBS सीट के नाम पर 15 लाख की ठगी, नगर निगम कर्मचारी की पत्नी भी शामिल

हरियाणा

● फरीदाबाद में MBBS सीट दिलाने के नाम पर 15 लाख की ठगी का मामला
● नगर निगम कर्मचारी की पत्नी समेत कई लोग शामिल, फर्जी दस्तावेज बनाए गए
● पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, पुलिस जांच में जुटी

MBBS Admission Scam: फरीदाबाद में मेडिकल कॉलेज में MBBS सीट दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में नगर निगम के एक कर्मचारी की पत्नी समेत कई लोगों के नाम शामिल हैं। पीड़ित जितेंद्र शर्मा ने सेक्टर 58 थाना में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया है कि उनकी बेटी विभा शर्मा ने 2024 में NEET की परीक्षा दी थी। इसी दौरान विभा के जानकार शुभम तिवारी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह ESI मेडिकल कॉलेज, एनआईटी-3 में दाखिला करवा सकता है।

इसके बाद शुभम ने जितेंद्र शर्मा की मुलाकात प्रियंका नामक युवती से करवाई, जिसने आगे नगर निगम कर्मचारी मनोज शर्मा की पत्नी मोनिका से मिलवाया। इस दौरान एक कृष्णा नामक व्यक्ति, जो खुद को वकील बता रहा था, भी इस ठगी में शामिल था। इन सभी ने मिलकर जितेंद्र शर्मा को अपने जाल में फंसाया और एडमिशन दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये ले लिए।

Whatsapp Channel Join

शिकायतकर्ता के अनुसार, सारा पैसा मोनिका को दिया गया था, और ठगों ने फर्जी आईकार्ड, कॉलेज के डीन का फर्जी लेटर और अन्य जाली दस्तावेज तैयार कर दिए। जब कॉलेज की कक्षाएं शुरू हुईं, तो जितेंद्र शर्मा ने इनसे बेटी की क्लास के बारे में पूछा, लेकिन ठग लगातार बहाने बनाते रहे और पूरे साल 2024 तक उन्हें टालते रहे। इसके बाद जितेंद्र को एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है।

अब पीड़ित ने सेक्टर 58 थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।