weather 32 4

अबॉर्शन कराने पहुंची महिला, डॉक्टर ने टारगेट पूरा करने के लिए कर दी नसबंदी

हरियाणा नूंह

➤अबॉर्शन कराने पहुंची महिला की गलती से नसबंदी
➤परिजनों का हंगामा, डॉक्टर ने दिया इस्तीफा
➤जांच कमेटी बनी, महिला आयोग सख्त

हरियाणा के नूंह जिले के तावडू कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (CHC) में एक बड़ी मेडिकल लापरवाही सामने आई है। एक महिला, जो अबॉर्शन कराने अस्पताल पहुंची थी, की गलती से नसबंदी कर दी गई। महिला अपने पति के साथ अस्पताल पहुंची थी और डॉक्टरों से गर्भपात की मांग की थी, लेकिन ऑपरेशन के दौरान चिकित्सकों ने उसे नसबंदी की प्रक्रिया से गुजार दिया।

घटना के सामने आते ही अस्पताल परिसर में हंगामा हो गया। महिला और उसके परिजनों ने आरोप लगाया कि इस लापरवाही ने उनकी इच्छाओं और भविष्य की योजनाओं पर पानी फेर दिया है। महिला का कहना है कि उसे एक बेटा चाहिए था, लेकिन इस गलती से उसका मातृत्व छिन गया।

Whatsapp Channel Join

सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टरों ने स्वीकार किया कि यह त्रुटि अस्पताल के फैमिली प्लानिंग टारगेट को पूरा करने के दबाव में हुई। महिला और उसके परिजनों के विरोध के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।

इस मामले में संबंधित डॉक्टर ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं, जिला स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत जांच कमेटी गठित कर दी है। हरियाणा महिला आयोग ने भी संज्ञान लेते हुए इस घटना की गंभीरता पर सवाल उठाए हैं और पीड़ित महिला को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।

फिलहाल महिला की स्थिति सामान्य बताई जा रही है, लेकिन परिजन बेहद आक्रोशित हैं और उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग दोनों स्तर पर जांच जारी है।