(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) हरियाणा सरकार द्वारा चल रही मुख्यमंत्री सामाजिक समरसता विवाह शगुन योजना के तहत समालखा में एक भव्य एफडी वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समाज कल्याण विभाग ने इस अवसर पर 11 अंतर्जातीय विवाह करने वाले जोड़ों को हरियाणा सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि के रूप में सवा लाख रुपए का चेक प्रदान किया।
जिला कल्याण अधिकारी जयपान सिंह हुड्डा ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य समाज में जातिगत भेदभाव को समाप्त कर एक आदर्श समाज की स्थापना करना है। योजना के तहत, विवाह के बाद जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय में आवेदन किया जाता है, जिसके बाद प्रत्येक पात्र जोड़े को ढाई लाख रुपए की सहायता राशि दी जाती है।
समारोह में हल्का समालखा से विधायक मनमोहन भडाना ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और अंतर्जातीय विवाह करने वाले जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए प्रत्येक को सवा लाख रुपए का चेक प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने हल्के की जनता से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। समारोह में समालखा एसडीएम अमित कुमार, जिला कल्याण अधिकारी जयपान सिंह हुड्डा, बीडीपीओ नितिन यादव और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।