रोहतक : महम विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू की बस द्वारा बाइक सवार को कुचलने का मामला सामने आया है। जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद नेशनल हाईवे पर बहु जमालपुर के पास जाम की स्थिति बन गई और वाहन चालकों सहित आस-पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए रोहतक पीजीआई में भिजवाया। हादसे की जानकारी मिलने पर विधायक बलराज कुंडू भी रोहतक पीजीआई में जाने के लिए रवाना हुए।
विधायक ने कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में छात्रों के लिए चलाई हुई है फ्री बस सेवा
बता दें कि विधायक बलराज कुंडू द्वारा समाजसेवा के तौर पर महम के गांवों से रोहतक के कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रों के लिए फ्री बस सेवा चलाई हुई है। सोमवार को भी बस कॉलेज की लड़कियों को लेकर अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रवाना हुई थी। रास्ते में नेशनल हाईवे पर बहु जमालपुर के पास साइड से ओवरटेक करते समय अचानक बाइक फिसल गई और सीधे बस के नीचे आ गई। बुलेट पर भैणी सुरजन निवासी अमित सवार था, जिसकी मौके पर मौत हो गई।
अभी कोई कार्रवाई नहीं करवाना चाहते परिजन
बहु अकबरपुर पुलिस थाने के जांच अधिकारी सुरेश ने बताया कि बस और मोटरसाइकिल की टक्कर से अमित की मौके पर मौत हो गई। अभी परिवार वाले कोई कार्रवाई करवाना नहीं चाहते। परिजनों के बयानों के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।