हरियाणा में welcome प्री मानसून 21

समालखा: विधायक मनमोहन भडाना ने गांव बसाड़ा में सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

हरियाणा

➤ समालखा के गांव बसाड़ा में पहुंचे विधायक मनमोहन भडाना
➤ मौके पर ही सुनीं लोगों की शिकायतें, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश
➤ बोले- समालखा को विकास में नंबर-एक विधानसभा बनाएंगे


हरियाणा के समालखा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनमोहन भडाना शुक्रवार को गांव बसाड़ा में जनता के बीच पहुंचे। दौरे के दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2025 06 20 at 21.34.54

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है और आने वाले समय में समालखा को विकास के मामले में नंबर-एक विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा।

Whatsapp Channel Join

विधायक भडाना ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जनहित में कई ठोस फैसले ले रहे हैं, जिससे पूरे प्रदेश में विकास कार्यों की गति तेज हुई है।

WhatsApp Image 2025 06 20 at 21.34.53 2

गांव बसाड़ा में लोगों ने पानी, सड़कों, बिजली और रोजगार से जुड़ी कई समस्याएं उनके सामने रखीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा।

WhatsApp Image 2025 06 20 at 21.34.53 1

विधायक ने कहा कि वे जनता की हर समस्या को गंभीरता से लेते हैं और उनका प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या के समाधान के लिए भटकने को मजबूर न हो।


कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग:

इस अवसर पर सरपंच इंद्रजीत, मंडल अध्यक्ष कुलदीप, महामंत्री अमित रावल, राजेश, कृष्ण, हवा सिंह, देशराज, विधायक के पीए सारिक, पीए विजय शेखर, राकसेड़ा के सरपंच रामधन सैनी, लेखराज खट्टर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।