समालखा, अशोक शर्मा
विधायक मनमोहन भड़ाना ने सोमवार को बीडीपीओ कार्यालय के सभागार में जन सुनवाई के तहत समालखा हल्के के हजारों लोगों की समस्याएं सुनीं।अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया साथ में संबंधित विभागों
की समस्याओं के बारे में शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए।इस मौके पर बिजली,सड़के व जल संबंधित समस्याएं सहित अन्य समस्याओं को लोगों ने विधायक के सामने रखा।कार्यक्रम में पहुंचने पर विधायक मनमोहन भडाना का मौके पर मौजूद लोगों ने फूलमाला पहनाकर व बुके देकर जोरदार स्वागत किया।विधायक ने दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक लोगों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर विधायक मनमोहन भडाना ने कहा मेरा प्रयास है कि हर आदमी की समस्या की समस्या का हल हो इसके लिए थोड़ा समय लग सकता है। भडाना ने कहा की लोगों की सेवा करना ही मेरा मकसद है।जो भी समस्याएं लोगों की आ रही है उन पर तुरंत प्रभाव से काम किया जाएगा।भडाना ने कहा मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ धरातल पर विकास कार्य करवाने के लिए मेरी खुद की कई योजनाओं की प्लानिंग की जा रही है।आगामी दिनों में इस क्षेत्र में धरातल पर विकास दिखाई देगा।वहीं उन्होंने कहा कि हर हफ्ते के सोमवार को 2 से 5 बजे तक अलग-अलग ब्लॉक में जन समस्या सुनी जाएगी।
गंदे पानी की निकासी को लेकर नई शिविर लाइन बिछाई जा रही है।भड़ाना ने कहा कि 11 साल विकास विश्वास और बदलाव के रहे हैं आज देश का हर नागरिक बदलते भारत को देख रहा है।

इस अवसर पर एसडीएम अमित कुमार, डीएसपी नरेंद्र कादियान, नगर पालिका सचिव मनीष शर्मा, पार्षद संजय गोयल, एसडीओ पब्लिक हेल्थ मोहित शर्मा, एसएमओ संजय आंतिल, चौकी इंचार्ज जितेंद्र आंतिल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।
