Krishna Lal Panwar

Assandh Road to Refinery तक लाइटों के साथ लगेंगे आधुनिक CCTV कैमरें, मार्च के अंत तक जगमग होगी नहर की पटरी : कृष्ण लाल पंवार

पानीपत बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

इंडियन सिंथेटिक रबर प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से सिंहपुरा पैरलल नहर पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने नारियल फोड़ कर असंध रोड चौंकी से पानीपत रिफाइनरी तक करीब सवा 2 करोड़ की लागत से सीसीटीवी कैमरें व सोलरलाइट लगने का नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया।

राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने कहा कि मार्च के अंत तक यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इस पर जोर शोर से कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर इलेक्ट्रिक बसों का भी संचालन करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा उत्तरदायित्व के अंतर्गत यह कार्य किया जा रहा है। सरकार ने चौदह जातियों को विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत रखा है। जिसमें उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी व 1 लाख का लोन दिया जाएगा। इच्छुक प्रार्थी 14 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

a5191c7e 844b 47f8 abc0 8538d0de49bf

उन्होंने कहा कि कौशल को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने यह विश्वकर्मा योजना शुरू की। कार्यक्रम में रिफाइनरी के ईडी एमएल दाहरिया ने कहा कि सिठाना गांव में ऑरओ की व्यवस्था की जा रही हैं । स्कूल में जाने वाली लड़कियों के लिए टॉयलेट की व्यवस्था की जा रही है। इस मौके पर सरपंच सुरेंद्र, सतनाम सिंह, इंडियन सिंथेटिक रबर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक मुकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Whatsapp Channel Join

0be0699b b69f 40d8 8ce5 edf2451e157a