Panipat में थाना सेक्टर 13/17 पुलिस टीम ने अज्जीजुलापुर चौक नाला पुलिया पर एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सौरभ निवासी बिचपड़ी के रूप में हुई। थाना सेक्टर 13/17 प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में जिला पुलिस अवैध हथियारों की तस्करी पर अंकुश लगाने और आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चला रही है।
बुधवार को पुलिस टीम गश्त व जांच के दौरान अज्जीजुलापुर चौक के पास मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि सौरभ अवैध हथियार लेकर निजामपुर के खेतों से होते हुए अज्जीजुलापुर की ओर आ रहा है।
आरोपी की गिरफ्तारी
पुलिस ने तुरंत नाका लगाकर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर बाद सौरभ पैदल आता हुआ दिखाई दिया और पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे कुछ कदमों पर ही काबू कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपनी पहचान सौरभ पुत्र सुनील, निवासी बिचपड़ी बताई। तलाशी के दौरान उसकी जेब से एक देसी पिस्तौल (315 बोर) बरामद हुई, जो अनलोड थी। आरोपी के पास पिस्तौल का लाइसेंस या कोई कागजात नहीं थे।
आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 13/17 और थाना इसराना में जानलेवा हमला, मारपीट, लूट और आर्म्स एक्ट के तहत 5 मामले दर्ज हैं। आरोपी जुलाई 2024 में जानलेवा हमले के मामले में बेल पर जेल से बाहर आया था।
आरोपी का बयान
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशा करने का आदी है और उसकी कई लोगों के साथ रंजिश है। रंजिश के चलते उसने यह पिस्तौल लगभग 5 महीने पहले यूपी में एक अज्ञात ऑटो चालक से 5,000 रुपये में खरीदी थी।
न्यायिक प्रक्रिया
आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 13/17 में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। वीरवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। यह गिरफ्तारी पुलिस की सतर्कता और विशेष अभियान का परिणाम है, जो अवैध हथियारों की तस्करी पर कड़ी नजर रखे हुए है।