City Tehlka

हरियाणा में 5 दिन पहले आया मानसून, अब तक 20% ज्यादा बारिश

हरियाणा


हरियाणा में मानसून 5 दिन पहले पहुंचा, अब तक 20% ज्यादा बारिश हुई
आज प्रदेश के सभी 22 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई
करनाल स्कूल में ढाई फीट लंबा कोबरा घुसा, स्नेकमैन ने सुरक्षित रेस्क्यू किया


Haryana Monsoon: हरियाणा में इस बार मानसून तय तारीख से 5 दिन पहले ही पहुंच गया, जिससे बारिश का सिलसिला पूरे प्रदेश में सक्रिय हो गया है। आमतौर पर 29 जून के आसपास मानसून प्रवेश करता है, लेकिन इस बार यह 23-24 जून को ही हरियाणा में दाखिल हो गया। कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि इस वजह से इस बार बारिश का स्तर सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 2024 के जून महीने में महज 29.3 मिमी बारिश हुई थी, जबकि इस साल जून के केवल 26 दिनों में 51.2 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। सामान्य के मुकाबले यह 20% ज्यादा बारिश मानी जा रही है।

गुरुवार को प्रदेश के 9 जिलों में बारिश हुई और शुक्रवार को सभी 22 जिलों में बारिश का अनुमान जताया गया है। प्रदेश में कई जगह अधिकतम तापमान में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अंबाला में तापमान में 24 घंटे में 8.8 डिग्री की रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज हुई और अधिकतम तापमान 36 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं सिरसा में तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे वहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश का सबसे गर्म जिला पलवल रहा, जहां 38.4 डिग्री सेल्सियस तापमान मापा गया।

Whatsapp Channel Join

इधर, गुरुवार देर रात करनाल के गुरुनानकपुरा प्राइमरी स्कूल में ढाई फीट लंबा कोबरा सांप घुस गया। स्कूल में छुट्टियां होने के कारण बच्चे मौजूद नहीं थे। चौकीदार की सतर्कता से हादसा टल गया। स्नेकमैन सतीश फफड़ाना ने मौके पर पहुंचकर सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ा। उन्होंने बताया कि उमस बढ़ने की वजह से सांप बिलों से बाहर आ रहे हैं। सतीश ने सांप को पकड़ने के दौरान उसके डंसने की कोशिश का भी सामना किया।

प्रदेश में लगातार बारिश, तापमान में उतार-चढ़ाव और सांपों के बिलों से बाहर निकलने की घटनाएं आने वाले दिनों में और बढ़ सकती हैं। मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि बारिश के दौरान अपनी फसल और अनाज की सुरक्षा सुनिश्चित करें।