Monu Manesar

Gurugram Court में आज होगी Monu Manesar की पेशी, हत्या की कोशिश सहित कई आपराधिक मामलों में हैं आरोपी

गुरुग्राम बड़ी ख़बर हरियाणा

राजस्थान के नासिर-जुनैद हत्याकांड के मामले में आरोपी गोरक्षक मोनू मानेसर को आज गुरुग्राम की अदालत में पेश किया जाएगा। मोनू मानेसर को पिछली सुनवाई के दौरान 8 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पटौदी कोर्ट में पेश किया गया था। जिसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस दौरान लोअर कोर्ट ने हत्या के प्रयास के मामले को सेशन कोर्ट के लिए कमिट किया था। अब मामला गुरुग्राम सेशन कोर्ट में चलेगा।

बता दें कि 7 फरवरी 2023 को देर रात पटौदी के बाबर शाह मोहल्ले में 2 पक्षों के बीच विवाद हो गया था। विवाद के बाद पथराव होने के साथ गोलियां भी चलीं। इस दौरान मोनू मानेसर फायरिंग करता हुआ मोबाइल कैमरों में कैद हुआ था। विवाद के दौरान फायरिंग में कक्षा 12वीं के एक छात्र को गोली लग गई थी। पुलिस ने मामले में मोनू मानेसर और अन्य के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। मोनू मानेसर पर फरवरी माह में भिवानी में राजस्थान के नासिर जुनैद की हत्या की साजिश रचने का भी आरोप है।

मोनू मानेसर 2

इसके अलावा मोनू मानेसर पर 31 जुलाई को नूंह हिंसा से पहले सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने का भी मुकदमा चल रहा है। आपराधिक मामलों के चलते हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को 12 सितंबर को गिरफ्तार किया था। जिसे नूंह की साइबर क्राइम ब्रांच ने गुरुग्राम के मानेसर से मार्केट से काबू किया था। बता दें कि मोनू मानेसर यहीं का रहने वाला है। इसके बाद राजस्थान पुलिस ने भी उसे हिरासत में रखा था। मोनू मानेसर को 7 अक्तूबर को प्रोडक्शन वारंट पर गुरुग्राम भेजा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *