3232322

पानीपत में जजपा नेता की हत्या: 48 घंटे में आरोपी गिरफ्तार, रंजिश में दिया वारदात को अंजाम

हरियाणा

पानीपत के विकास नगर में 21 मार्च की शाम जजपा नेता रविंद्र उर्फ मिन्ना की गोली मारकर हत्या और उसके दो साथियों पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी रणबीर को मात्र 48 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया। उसे औद्योगिक सेक्टर 29 में पावर हाउस के पास से पकड़ा गया।

हत्या की वजह: पुरानी रंजिश और दहेज केस का विवाद

पुलिस पूछताछ में आरोपी रणबीर ने खुलासा किया कि वर्ष 2016 में उसके साले रिंकू की शादी रविंद्र की साली से हुई थी। बाद में रिंकू और उसकी पत्नी के बीच विवाद हुआ और मामला दहेज प्रताड़ना तक पहुंच गया। पत्नी ने अपने मायके सहारनपुर (यूपी) जाकर रिंकू, उसकी मां और रणबीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।

Whatsapp Channel Join

रविंद्र ने साली का घर बसाने के लिए पंचायत कराई थी, जिससे रणबीर को लगा कि रविंद्र ने उसे इस मामले में फंसाया है। इसी रंजिश के चलते उसने अपने दोस्त राजबीर उर्फ राजू के जरिए रविंद्र को पंचायत के बहाने बुलाया और वारदात को अंजाम दिया।

वारदात की पूरी कहानी: हुक्का पीने के बहाने बुलाया, फिर चलाई गोलियां

21 मार्च की शाम 6:30 बजे रविंद्र अपने ऑफिस में दोस्तों के साथ हुक्का पी रहा था। तभी राजबीर उर्फ राजू ने उसे अपने घर चलकर बैठने के लिए कहा। रविंद्र अपने साथियों विनय और विनीत के साथ वहां पहुंचा।

वहां पहले से मौजूद रणबीर ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकाली और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पहला निशाना विनय बना, जिसे गोली मार दी गई। विनीत ने बचाव की कोशिश की, लेकिन उसे भी गोली लगी। रविंद्र जान बचाकर भागा, लेकिन रणबीर ने पीछा कर माथे और कमर में गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद रणबीर हवा में फायरिंग करता हुआ फरार हो गया।

गंभीर रूप से घायल विनय और विनीत अस्पताल में भर्ती

घटना के तुरंत बाद रविंद्र के भाई रविन मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने रविंद्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि विनय और विनीत का इलाज जारी है।

पुलिस ने 5 टीमें बनाई, 48 घंटे में पकड़ लिया आरोपी

वारदात की सूचना मिलते ही एसपी लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने पांच टीमें गठित कर जांच शुरू की। सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार की टीम को आरोपी के बारे में इनपुट मिला। पुलिस ने रविवार को औद्योगिक सेक्टर 29 में पावर हाउस के पास दबिश देकर रणबीर को गिरफ्तार कर लिया।

अन्य खबरें