nasha mukti ka sandesh lekar soneepat pahunchee saiklothon saikil yaatra,

नशा मुक्ति का संदेश लेकर सोनीपत पहुंची साइक्लोथॉन साइकिल यात्रा, सांसद और विधायक ने दिखाई हरी झंडी

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

साइक्लोथॉन साइकिल यात्रा नशा मुक्ति का संदेश लेकर रविवार को हरियाणा के जिला सोनीपत पहुंची। सुभाष स्टेडियम के नजदीक तिरंगा चौक पर राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें साइक्लोथॉन यात्रा शामिल हुई। इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में सांसद रमेश कौशिक के साथ राई के विधायक मोहनलाल बड़ौली और भाजपा नेता राजीव जैन ने साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर खरखौदा-सांपला के लिए रवाना किया।

इससे पहले कार्यक्रम में नशे पर प्रहार किया गया। साइकिल यात्रा में संदेशवाहक साइकिल यात्रियों के साथ जिला प्रशासन, पुलिस कर्मियों सहित युवाओं और विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। बता दें कि दो दिन पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल में साइक्लोथॉन साइकिल यात्रा का शुभारंभ कर प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया था। यात्रा नशा मुक्त अभियान का संदेश लेकर 25 सितंबर तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाएगी। प्रतिभागियों ने प्रण लिया कि वह नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साइकिल यात्रा से जहां एक तरफ नशे पर प्रहार हो रहा है तो नशे की कारोबारियों पर भी सरकार उनकी प्रॉपर्टी अटैच कर कमर तोड़ने का काम कर रही है।

Screenshot 951

महिम से जुड़कर देश-प्रदेश के विकास में दें सक्रिय योगदान : सांसद रमेश कौशिक

सांसद रमेश कौशिक ने नशा मुक्ति के खिलाफ एकजुट प्रयासों का आह्वान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने युवा पीढ़ी को नशे से संरक्षित रखने के लिए विशेष मुहिम चलाई है। हम सबको मुहिम का हिस्सा बनकर नशे को जड़ से खत्म करने का संकल्प लेकर देश-प्रदेश के विकास में सक्रिय योगदान देना चाहिए। सांसद ने कहा कि नशे के खिलाफ साइकिल यात्रा के प्रति लोगों में काफी जोश है और काफी सहयोग भी मिल रहा है। साइकिल यात्रा से नशे के खिलाफ युवाओं में जागृति आएगी और हरियाणा को नशा मुक्ति बनाने का सपना भी पूरा होगा। उन्होंने कहा कि नशे से न केवल परिवार, बल्कि समाज और प्रदेश भी बर्बाद होता है, इसलिए सांसद ने सभी को नशे से दूर रहने की अपील की।

जागरूकता की अलख जगाने में विशेष भूमिका अदा करेगी साइकिल यात्रा : मोहनलाल बड़ौली

राई के विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि मुख्यमंत्री ने युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के लिए राहगिरी की शुरुआत की। जिसे नियमित रूप से किया जाना आवश्यक है। राहगिरी से युवाओं को खेल व रचनात्मक गतिविधियों की ओर बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। अब साइकिल यात्रा के माध्यम से नशा विरोधी अभियान चलाया गया है। नशा बर्बादी के द्वार खोलता है, जिससे बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है। जागरूकता की अलख जगाने में साइकिल यात्रा विशेष भूमिका अदा करेगी।

हमें मिलकर साकार करना होगा सीएम का सपना : राजीव जैन

मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार और भाजपा नेता राजीव जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा को नशा मुक्त बनाने का सुंदर सपना देखा है। जिसे साकार करने के लिए हमें मिलकर प्रयास करने होंगे। पड़ोसी राज्य पंजाब से सबक लिया जा सकता है, जिसके युवाओं को नशे ने बर्बाद कर रखा है। साइकिल रैली रूपी इस चेतना यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर हम नशे के खिलाफ संघर्ष को मजबूती प्रदान कर देश-प्रदेश की तरक्की में योगदान दे सकते हैं। तिरंगा चौक पर साइकिल यात्रा को आगे बढ़ाते हुए विधायक मोहनलाल बड़ौली, भाजपा नेता राजीव जैन और उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने भी साइकिल चलाई। उन्होंने एकजुटता के साथ नशा विरोधी संदेश दिया।

पूरे प्रदेश तक जानी चाहिए हरियाणा को नशा मुक्त बनाने की गूंज

उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने नशे के विरोध में हजारों की संख्या में जुटे युवाओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि सोनीपत से हरियाणा को नशा मुक्त बनाने की एक गूंज उठनी चाहिए, जो पूरे प्रदेश तक जाए। इसके लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। नशा व्यक्ति को अंदर से खोखला, आर्थिक रूप से खाली बना देता है, जिसका परिवार दुखी और बच्चे लाचारी महसूस करने लगते हैं। नशे के कारण युवाओं की असमय मृत्यु हो जाती है, इसलिए हमें अभी नशे के विरुद्ध जागना होगा। अन्यथा युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद हो जाएगा। हमें संकल्प लेना होगा कि नशे में लिप्त युवाओं को इससे कैसे छुटकारा दिलाएं नशे के कारोबारियों को पुलिस की गिरफ्त में लाएं।