three arrested including the deceased's wife

Yamunanagar : नीटू राणा की हत्या का खुलासा, प्रेम प्रसंग के चलते नशे की ओवरडोज देकर की गई थी हत्या, मृतक की पत्नी सहित तीन गिरफ्तार

बड़ी ख़बर यमुनानगर हरियाणा

हरियाणा के यमुनानगर में नीटू राणा की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते नशे की ओवरडोज देकर की गई थी। हत्या में नीटू की पत्नी भी शामिल थी। यह खुलासा सीआईए 2 की टीम ने किया है। मामले में मृतक की पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यमुनानगर के मुसिंबल गांव के निवासी 30 वर्षीय नीटू राणा की 5 जनवरी को नशे की ओवरडोज देकर हत्या की गई थी। अपराध शाखा-2 की टीम ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान सोनीपत के गांव बरौणा निवासी साहिल दहिया उर्फ कालू व खरखौदा निवासी अमन के रूप में हुई। मृतक नीटू की पत्नी की इंस्टाग्राम के जरिए साहिल से दोस्ती हुई थी। फिर दोनों में मिलना जुलना हुआ। इसी दौरान मृतक की पत्नी और साहिल ने नीटू को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। जिसमें एक अन्य युवक का भी सहयोग लिया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमाद्री कौशिक ने बताया कि आकाश कोचिंग सेंटर से छुट्टी कर निकले मुसिंबल निवासी 30 वर्षीय नीटू राणा चार जनवरी को लापता हो गया था। रात भर उसके परिवार के लोग उसकी तलाश करते रहे। पांच जनवरी की सुबह उसका शव गांव के पास ही खेतों में मिला था। उसकी बाइक भी वहीं थी। बाजू में इंजेक्शन लगा हुआ था। उस समय ही परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया और तफ्तीश शुरू कर दी थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नीतू राणा की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी। इसमें मृतक की पत्नी को पहले ही गिरफ्तार कर कार्यालय में पेश किया गया। जबकि दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें न्यायालय में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिसमें कुछ और खुलासे भी हो सकते हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि यह मामला सोशल मीडिया के चलते दोस्ती के रूप में शुरू हुआ। जिसने मृतक की पत्नी की इंस्टाग्राम में साहिल से दोस्ती हुई। उन्होंने लोगों से भी अपील की की सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करते समय सचेत रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *