हरियाणा के फरीदाबाद जिले तिगांव से भाजपा के विधायक राजेश नागर ने आज गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की नई इमारत की आधारशिला रखी। यह इमारत करीब 3 करोड़ 96 लाख की लागत से बनकर तैयार होगी। इस मौके पर विधायक राजेश नागर ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नए आयाम खुल रहे हैं।
तिगांव क्षेत्र की बात की जाए तो तिगांव क्षेत्र में 54 ट्रेड की डिजिटल आईटीआई बनकर तैयार हो चुकी है जिसमे बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। पुराने स्कूलों की नई बिल्डिंग बनाई जा रही है। स्कूलों को मॉडल संस्कृति स्कूल बनाया जा रहा है और आवश्यकता अनुसार स्कूलों को अपग्रेड भी किया जा रहा है ताकि बच्चो को पढ़ाई के लिए कही दूर न जाना पड़े। इस मौके पर विधायक राजेश नागर के साथ-साथ गांव के गणमान्य लोग और सरपंच मौजूद रहे। गांव के लोगों ने विधायक का इस स्कूल की इमारत को बनवाने के लिए धन्यवाद किया।