siege of the Transport Minister's residence

Ambala में 14 जुलाई को Transport Minister आवास का होगा घेराव, हजारों की संख्या में रोडवेज कर्मचारी लेंगे हिस्सा

बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन(Haryana Roadways Workers Union) संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की बैठक यूनियन कार्यालय डिपो पानीपत में संपन्न हुई। मीटिंग की अध्यक्षता डिपो प्रधान अनिल कुंडू ने वह संचालन सुल्तान मलिक ने किया।

मीटिंग को संबोधित करते हुए सुल्तान मलिक राज्य सचिव ने बताया कि हरियाणा रोडवेज कर्मचारी(roadways employee) सांझा मोर्चा राज्य कमेटी ने कर्मचारियों की लंबित मांगों और प्राइवेट परमिट पॉलिसी जिसमें सरकार ने 262 रूट पर 3658 परमिट देने की तैयारी कर रखी है। उसके विरोध स्वरूप 14 जुलाई को अंबाला(Ambala) स्थित परिवहन मंत्री(Transport Minister) के आवास का घेराव(residence will be cordoned off) किया जाएगा। घेराव में राज्य भर से हजारों की संख्या में रोडवेज कर्मचारी हिस्सेदारी करेगा। गत 10 जुलाई को हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा शीर्ष नेताओं की बातचीत विभाग के आला अधिकारियों के साथ कर्मचारियों की मांगों पर हुई।

siege of the Transport Minister's residence - 2

जिस पर कर्मचारियों की मांगों के प्रति अधिकारियों ने गंभीरता नहीं दिखाई। जिससे कर्मचारियों में भारी रोष बना हुआ है, जबकि शीर्ष नेतृतव ने 6 जून 2023 को हुई बातचीत में बनी सहमति को लागू करने की बात भी कही, लेकिन अधिकारी मीटिंग में प्रत्येक मांग मुद्दे पर सिर्फ लीपा पोती ही करते नजर आए, जिस पर बातचीत विफल हुई और सांझा मोर्चा ने 14 जुलाई को परिवहन मंत्री के आवास के घेराव का निर्णय लिया हुआ है।

Whatsapp Channel Join

siege of the Transport Minister's residence - 3

डिपो स्तरीय आंदोलन का ठोस निर्णय

पानीपत का रोडवेज कर्मचारी घेराव में बढ-चढकर भाग लेगा। उन्होंने बातचीत में बताया कि कर्मचारियों की डिपो स्तरीय लोकल समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र महाप्रबंधक पानीपत को भी दिया गया था, लेकिन महाप्रबंधक ने कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया है। जिस पर यूनियन जल्द ही आगामी मीटिंग में डिपो स्तरीय आंदोलन का ठोस निर्णय लेगी। बैठक में जसवीर, सुखबीर, मास्टर राजवीर, सुभाष, संदीप, राकेश आदि यूनियन पदाधिकारी शामिल रहे !

और भी पढे़