download 7 1

डाक विभाग में 10वीं पास के लिए 21000+ पदों पर निकली नई GDS भर्ती, आवेदन शुरू

हरियाणा बड़ी ख़बर

इस साल की एक और बड़ी भर्ती निकल गई है। डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) शेड्यूल-I जनवरी 2025 का भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इंडिया पोस्ट जीडीएस नई भर्ती में फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी 10 फरवरी से चालू हो चुकी है।

ऐसे में इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 3 मार्च 2025 है। इसी दिन तक आवेदन शुल्क का भुगतान भी किया जा सकेगा।

वैकेंसी डिटेल्स

Whatsapp Channel Join

डाक विभाग की यह भर्ती उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, झारखंड, मध्य प्रदेश समेत अन्य सभी राज्यों के लिए है। अभ्यर्थी नीचे वैकेंसी डिटेल्स के साथ आधिकारिक नोटिफिकेशन लिंक भी देख सकते हैं।

योग्यता

इंडिया पोस्ट जीडीएस सरकारी नौकरी भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी जिस राज्य से आवेदन कर रहे हैं, उसकी स्थानीय भाषा का उन्हें निपुण होना भी जरूरी है। स्थानीय भाषा को उम्मीदवारों ने कक्षा 10वीं तक पढ़ा हो। योग्यता संबंधित डिटेल्स की जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी देख सकते हैं।

आयुसीमा- डाक विभाग की इस भर्ती में फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष तय की गई है। आवेदकों की उम्र की गणना 3 मार्च 2025 के आधार पर की जाएगी। वहीं ऊपरी आयुसीमा में आरक्षित वर्गों को छूट दी जाएगी।
सैलरी-इंडिया पोस्ट ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) के पद 12,000- 29,380/- रुपये और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM)/डाक सेवक के पद प्रति माह 10,000 से 24,470 रुपये वेतन मिलेगा।
चयन प्रक्रिया- ग्रामीण डाक सेवक बनने के लिए उम्मीदवारों को किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। उम्मीदवारों का चयन उनके 10वीं के अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट के बेस पर होगा।
आवेदन शुल्क- जीडीएस फॉर्म भरने के लिए सामान्य/ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 100 रुपये आवेदन फीस भरनी होगी। वहीं एससी/एसटी/पीएच/ महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

अन्य खबरें