KIDNAP

नोएडा के युवक को किडनैप कर रोहतक में पीटा, मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर की वायरल

बड़ी ख़बर रोहतक हरियाणा

नोएडा के रहने वाले एक व्यक्ति का अपहरण करके मारपीट करने का वीडियो बहुत ज्यादा लोगों के बीच में फैला हुआ है। इस वीडियो में एक व्यक्ति को पिटते हुए दिखाया जा रहा है, जिसे डोनेशन देने के नाम पर बुलाया गया था, और फिर उसका अपहरण कर लिया गया। उसके साथ हो रही मारपीट के दौरान आरोपी ने उससे एक करोड़ रुपए की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी प्रदीप, संदीप, मंजीत, और मनोज को गिरफ्तार कर लिया है।

नोएडा के सेक्टर 45 सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले नरेंद्र शर्मा ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह बैंक में प्रॉपर्टी लोन और पर्सनल लोन का काम करता है। साथ ही वह एक पार्ट-टाइम डोनेशन कंपनी से भी जुड़ा है। जहां पर उसे विजय शर्मा ने रघुवीर, और जनक सिंह से मिलवाया था। जो पूर्व सैनिक हैं। उन्होंने इसे गुरुग्राम में एक चौक पर बुलाया।

डोनेशन के बहाने बुलाया रोहतक

Whatsapp Channel Join

पीडित ने बताया कि उसने गुरुग्राम से रघुवीर, जनक, और प्रदीप के साथ जयपुर जाने का निर्णय लिया। इसके बाद, वे रोहतक पहुंचे और 10 नवंबर को एक गोशाला में ले जाए गए, जहां डोनेशन की बात की गई। डील होने के बाद, उन्हें रोहतक ले जाने के बहाने से जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया गया। उन्हें रोहतक ले जाकर फ्लैट में बंधक बनाकर रखा गया।

मारपीट की वीडियो यूएसए और पत्नी के फोन पर किया वायरल

नरेंद्र शर्मा ने कहा कि आरोपी ने उन्हें और रघुवीर को लाठी और डंडे से मारा। उन्होंने रघुवीर को भी पिटवाया और इसकी वीडियो बनाई। फिर इस वीडियो को यूएसए और उनकी पत्नी के फोन पर वायरल कर दिया। रघुवीर ने उसी रात को फ्लैट से भाग गया था। अगले दिन, आरोपी नरेंद्र को इसराना ले गए और उसे एक मकान में बंदी बना दिया। शाम को, उन्होंने उन्हें रोहतक के एक फार्म हाउस पर ले जाकर तीन दिनों तक वहां बंधक बनाकर रखा और मारपीट की।

आरोपियों ने पीड़ित का फोन किया बंद

पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उससे रुपयों की डिमांड भी की और उसे फोन को बंद कर दिया। उसकी पत्नी से पैसे की डिमांड की। पैसे नहीं देने के एवज में जान से मारने की धमकी भी दी। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुरानी सब्जी मंडी थाना के एसएचओ सत्यपाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें जेल में भेज दिया।