हरियाणा के मेवात के नूंह में 31 जुलाई को जलाभिषेक की यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद धीरे-धीरे जनजीवन सामान्य होने लगा है। नूंह में हिंसा के बाद स्कूल-कॉलेज छात्र-छात्राओं की बढ़ती संख्या से पहले की तरह गुलजार होने लगे हैं, लेकिन बालिका वाहिनी सुविधा बंद होने से छात्राओं की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही। जिससे विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्राएं मार्ग में मनचलों की फब्तियों और छींटाकशी का शिकार हो रही हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखने के बावजूद परेशान छात्राओं की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
बता दें कि नगर के एकमात्र राजकीय महाविद्यालय की छात्राएं बालिका वाहिनी सुविधा बंद होने से परेशान थी। जिसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखा था। छात्राओं का कहना था कि बस सुविधा बंद होने के कारण छात्राओं को दो से तीन किलोमीटर दूर पैदल चलकर महाविद्यालय जाना पड़ता है। रास्ते में कई बार छात्राओं के साथ मनचलें और शरारती तत्वों की ओर से फब्तियां, छींटाकशी व अन्य गलत हरकतें करने के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
छात्राओं की मांग, सुरक्षा-सुविधा के लिए फिर शुरू हो बालिका वाहिनी
प्रीति, नेहा और ज्योति सहित अन्य छात्राओं का कहना है कि बालिका वाहिनी बंद होने से फिर पहले जैसे हालात हो गए हैं। कॉलेज पैदल जाते समय शरारती तत्व गलत छींटाकशी करते हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि छात्राओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए बालिका वाहिनी फिर शुरू होनी चाहिए। छात्राओं को भरी गर्मी में दो से तीन किलोमीटर पैदल चलना मुश्किल हो रहा है।
छात्राओं की पढ़ाई हो रही प्रभावित
बालिका वाहिनी बंद होने के कारण काफी छात्राएं कॉलेज में पढ़ाई के लिए नहीं पहुंच पा रही हैं। ऐसे में उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। सरकार को छात्राओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए बालिका वाहिनी जल्द शुरू करवानी चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिलबाग सिंह और उप प्राचार्य ऋषि जून ने बताया कि बालिका वाहिनी चलाने को लेकर उन्होंने विभाग को पत्र भी लिखा है।
किसी एक रूट को ड्रॉप कर चलेगी छात्राओं के लिए बस
रोडवेज महाप्रबंधक एकता चोपड़ा ने बताया कि परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने गत शुक्रवार को जिले को 20 नई बसें देने का आश्वासन दिया है। कुछ रोडवेज की बस बाहर से आए सुरक्षा जवानों की लिए रिजर्व रखी गई हैं। फिर भी छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए किसी एक रूट को ड्रॉप कर छात्राओं के लिए बस सुविधा सोमवार से शुरू करवा दी जाएगी।