जिला जेल NUH में कार्यरत एवरेस्ट विजेता राकेश कादियान ने महज दो दिनों के भीतर विश्व की दो सबसे ऊंची चोटियों पर विजय प्राप्त की है। कादियान ने 8848 मीटर ऊंची माउंट एवरेस्ट और 8516 मीटर ऊंची माउंट ल्होत्से पर चढ़ाई कर भारतीय तिरंगा फहराया। इस अद्वितीय सफलता के साथ 45 वर्षीय कादियान का नाम लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया, जिससे वह विश्व के पहले पर्वतारोही बने हैं जिन्होंने इन दोनों चोटियों पर एक साथ विजय प्राप्त की।
गुरुवार को नूंह के उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कादियान को उनके इस असाधारण कार्य के लिए सम्मानित किया। राकेश कादियान ने इस उपलब्धि के बाद कहा कि उनका अगला लक्ष्य सभी सात महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों पर तिरंगा फहराना है।