नूंह में हिंसक झड़प पर बोले विधायक आफताब अहमद

नूंह

नूंह के विधायक आफताब अहमद का कहना है कि जिले में हुई हिंसक घटना इंटरनेट पर वायरल होने वाले विवादित वीडियो की देन है। यहां पहले भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में यात्रा निकलती रही हैं। जिसमें दोनों धर्मों के लोग भाग लेते थे।

विधायक का मानना है कि इस बार एक साजिश के तहत वीडियो बनाकर मोनू मानेसर व बिट्टू बजरंगी ने उसे वायरल किया है। जिसके चलते माहौल खराब होने के साथ हिंसक घटनाएं हुईं हैं। सुरक्षा व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से नाकाम रहा है,  इसलिए वह घटना की न्यायिक जांच की मांग करते हैं।