नूंह में एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने अवैध वसूली मामले को लेकर पुलिस कर्मियों पर गाज गिराना शुरू कर दिया है। जिसको लेकर एसपी नरेंद्र बिजारनिया द्वारा पुलिस नाकों पर वाहन जांच के नाम पर अवैध वसूली करने के मामले में 5 एसपीओ और 8 होमगार्ड को बर्खास्त कर दिया गया है।
इसके अलावा मोहम्मदपुर चौकी इंचार्ज एएसआई राजेश कुमार सहित पुन्हाना के डोंडल नाके पर तैनात 1 एएसआई, 2 एसपीओ और 4 होमगार्ड को लाइन हाजिर किया है। नूंह एसपी द्वारा बर्खास्त किए 2 एसपीओ और 3 होमगार्ड फिरोजपुर झिरका थाना के बीवां पुलिस नाके पर तैनात थे। इसके अलावा 2 एसपीओ और 4 होमगार्ड तावडू थाने के कलवाड़ी नाके पर ड्यूटी करते थे।
एसपी की कार्रवाई से मचा हडकम्प
इसके अलावा 1 एसपीओ सम्मन ब्रांच में और एक अन्य होमगार्ड भी किसी नाके पर तैनात था। एसपी द्वारा बर्खास्त किए 5 एसपीओ में इकबाल, राकेश कुमार, रामशरण, संजय कुमार और अशोक कुमार शामिल हैं। साथ ही बर्खास्त होमगार्ड में इमरान, हसन, जाहिद खान, इरशाद, खुर्शीद अहमद, इमरान, मुबारिक व एक अन्य शामिल हैं। एसपी की इस बड़ी कार्रवाई से महकमा में हड़कंप मचा हुआ है।