प्रतिबंधित कफ सीरप का पकड़ा बड़ा जखीरा, नशे में प्रयोग होने वाली दवाईयों की पेटी बरामद

नूंह

हरियाणा के नूंह में पुन्हाना सिटी चौकी पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सीरप का बड़ा जखीरा पकड़ा है। पुलिस ने इसमें 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर प्रतिबंधित दवाइयों के मुख्य ठिकाने का पता लगाने के प्रयास में लगी है।

पुन्हाना चौकी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि सीआईए पुन्हाना और सिटी चौकी पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर गांव पटाकपुर में एक घर के पास रेड मारी। मौके पर नशे में प्रयोग होने वाली प्रतिबंधित दवाइयों की 12 पेटी बरामद हुई। गिनती करने पर पेटियों में 1395 शीशियां भरी मिली। मौके से सभी आरोपी फरार हो गए।

आठ आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज, एक गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों की पहचान करके 8 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद कार्रवाई करते हुए एक आरोपी आरिफ निवासी नीमखेड़ा को गिरफ्तार किया। उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। चौकी प्रभारी सुनील कुमार का कहना हैं कि चौकी अंतर्गत क्षेत्र में किसी भी सूरत में नशीले पदार्थों की बिक्री नहीं होने दी जाएगी।

Whatsapp Channel Join