राहगीरों से सामान लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी काबू

नूंह

हरियाणा के नूंह में अपराध जांच शाखा तावडू ने बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। जिसमें CIA प्रभारी तावडू सुभाष की टीम ने आने जाने वाले राहगीरों को लूटने की योजना बनाने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, आरोपियों से एक देसी कट्टा, एक डंडा बांस भी बरामद किया है।

पूछताछ के दौरान अन्य आरोपियों ने भी अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सदर थाना तावडू में मुकदमा दर्ज कर लिया है और बदमाशों को अपनी हिरासत में ले लिया है।

SI के साथ की लुटपाट की कोशिश

Whatsapp Channel Join

CIA प्रभारी सुभाष का कहना है कि बीती रात SI महेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ नूंह तावडू गोल चक्कर के पास मौजूद थे और उसी दौरान उनको सूचना मिली कि सीलखो पहाड़ी पर बंद धर्मकांटा के पास तीन नौजवान अवैध हथियार लेकर आने जाने वाले राहगीरों को लूटने की योजना बना रहे हैं।

सूचना मिलते ही वह सरकारी गाड़ी के ऊपर लगी बत्ती को बंद करके टीम के साथ मौके पर पहुंचे, तो तीन नौजवान अचानक गाड़ी के सामने आ गए। जिसमें से एक लड़का गाड़ी के सामने आ गया जो अपने हाथ में डंडा बांस लिए हुए था और उसके साथ में दूसरा लड़का भी था।

इसी बीच तीसरे लड़कों ने कंडक्टर साइड से आकर SI महेंद्र के सिर पर देसी कट्टा लगाकर कहा कि जो कुछ भी तुम्हारे पास है सब निकाल दो। तभी गाड़ी के चालक ने गाड़ी की लाइट जला दी जिसे देखकर तीनों बदमाश भागने लगे, लेकिन पुलिस की टीम ने तीनों को अपने कब्जे में कर लिया।

पुछताछ में आरोपियों ने बताया अपना नाम

जब पुलिस की टीम ने उनका नाम पता पूछा तो देसी कट्टा लिए हुए लड़के ने अपना नाम पचगांव निवासी अनीश उर्फ सोनू पुत्र रूद्दार बताया, और हाथ में डंडा लिए हुए लड़के ने अपना नाम कांगरका निवासी सैकूल पुत्र सहाबुद्दीन बताया, वहीं तीसरे ने अपना नाम मोहम्मद फजल पुत्र मोहम्मद इब्राहिम बताया।

तीन साल पहले भी दिया था वारदात को अंजाम

पुलिस ने थाना सदर तावडू में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुछताछ के दौरान आरोपी अनीश ने उपरोक्त वारदात के अलावा साल 2020 में थाना चौपानकी राजस्थान में चोरी की एक वारदात को अंजाम देना भी कबूल किया है। जिसके आधार पर पता लगा है कि आरोपी 2000 रुपए का इनामी बदमाश है साथ ही अन्य आरोपियों ने भी पूछताछ के दौरान अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।