नूंह में जहां हालात अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं वहीं हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। नूंह में हुई साम्प्रदायिक हिंसा की गाज नूंह अधिक्षक पर पड़ी है। सरकार द्वारा जिले के एसपी वरुण सिंगला का ट्रांसफर कर दिया है। नरेंद्र सिंह बिजारनिया को नूंह नया एसपी बनाया गया है। अब से पहले भी नरेंद्र सिंह बिजारनिया नूंह जिले के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं।
भिवानी का कार्यभार संभालेंगे नूंह के एसपी
वरुण सिंगला के अवकाश पर होने के चलते पहले ही नरेंद्र बिजारनिया को भिवानी से नूंह भेजा गया था, लेकिन वरुण सिंगला अब वापस ड्यूटी पर लौट आए थे। हिंसा होने के बाद भिवानी के एसपी को नूंह का अतिरिक्त चार्ज दिया गया था। हरियाणा सरकार ने अब नूंह में नरेंद्र बिजारनिया की स्थाई नियुक्ति का आदेश जारी किया है। वरूण सिंगला तबादले के बाद भिवानी का कार्यभार संभालेंगे।

नूंह हिंसा मामले में अबतक 176 आरोपी गिरफ्तगर
नूंह में हुई हिंसा के बाद सरकार का एक्शन तेज हो गया है। इस मामले में अबतक 93 केस दर्ज किए गए हैं जबकि 176 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उधर सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए सरकार ने कमेटी का भी गठन किया है। बृहस्पतिवार को राज्य में हिंसा का कोई नया मामला सामने नहीं आया।
नूंह में कर्फ्यू में दी गई ढील
नूंह में बृहस्पतिवार को कर्फ्यू में ढील दी गई। नूंह के उपायुक्त प्रशांत पंवार ने कहा, ‘‘लोग सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक रोजमर्रा की जरूरी चीजें खरीद सकते हैं।’’ उन्होंने कहा कि शुक्रवार को सुबह 10 बजे से तीन घंटे के लिए कर्फ्यू में फिर से ढील दी जाएगी। नूंह और राज्य के कुछ अन्य स्थानों में पांच अगस्त तक निलंबित की गईं मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं बृहस्पतिवार को दोपहर एक बजे से तीन घंटे के लिए बहाल कर दी गईं।

