हरियाणा के Nuh जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र में सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर 23 वर्षीय युवक नाजिम की दर्दनाक मौत हो गई। युवक अपनी पत्नी और तीन साल के बेटे के साथ खुशहाल जीवन जी रहा था, वहीं पत्नी तीन माह की गर्भवती है। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
कैसे हुआ हादसा
घटना दोपहर करीब 2 बजे की है जब नाजिम अपने मामा जफरुद्दीन के साथ बाजार से घर लौट रहा था। बाइक चला रहे मामा जफरुद्दीन ने बताया कि वे रनियाला गांव लौट रहे थे तभी फिरोजपुर झिरका अनाज मंडी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी।
“मैं दूर जाकर गिरा लेकिन नाजिम ट्रक के अगले टायरों के नीचे आ गया। उसका सिर बुरी तरह कुचल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।”
ड्राइवर मौके से फरार, पुलिस ने ट्रक जब्त किया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया अस्पताल, मांडीखेड़ा भिजवाया।
पुलिस ने जफरुद्दीन की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने, गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
नाजिम का पारिवारिक विवरण
- उम्र: 23 साल
- व्यवसाय: पोल्ट्री फार्म संचालक
- परिवार: एक 3 वर्षीय बेटा, पत्नी गर्भवती (3 माह)
- शादी: 4 साल पहले हुई थी
थाना प्रभारी का बयान
“एफआईआर दर्ज कर ली गई है, ट्रक नंबर के आधार पर फरार चालक की तलाश की जा रही है। जल्द गिरफ़्तारी की जाएगी।”
read more news
हरियाणा में बिजली बिल अब जुड़ेगा आधार से, बिजली अदालत में होगी शिकायतों की सुनवाई
हरियाणा में आज तेज धूप, कल से बदल सकता है मौसम का मिजाज
सिंह-धनु वालों के लिए नई शुरुआत का दिन, कन्या को मिलेगा सम्मान, मीन सावधान रहें पैसों को लेकर
रील्स के चक्कर में ब्वायफ्रेंड से मिलकर पति का कत्ल , CCTV ने खोल दी स्क्रिप्ट