government Selected two new DGP

Haryana में Director Generals of Police की सख्यां हुई 7, सरकार ने चुने दो नए डीजीपी

चंडीगढ़ पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा में दो नए डीजीपी चुने गए हैं। 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी एडीजीपी आलोक कुमार राय और एसके जैन को सरकार ने डीजीपी पद पर बढ़ावा दिया है। इसके बाद हरियाणा में डीजीपी की संख्या 7 हो गई है। वहीं, 1997 बैच के आईपीएस, आईजी अमिताभ ढिल्लो और संजय कुमार को एडीजीपी बनाया गया है। सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक सीएम मनोहर लाल के आदेशों के बाद देर रात विभागीय पदोन्नति समिति की मीटिंग के ऑर्डर जारी किए गए। जिसके बाद गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद सहित अन्य अफसरों की मौजूदगी में इन अफसरों के प्रमोशन की मंजूरी दी गई।

एक साल से पेंडिंग था प्रमोशन इन आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन पिछले एक वर्ष से ज्यादा समय से लंबित था। प्रमोशन को लेकर कानूनी पेंच फंसा हुआ था। पहले आईजी से एडीजीपी में प्रमोट हुए अफसरों के मामले में खामियां मिली। जिसकी शिकायत केंद्र सरकार तक की गई थी। इस मामले में डीओपीटी की ओर से वेकेंसी के तहत ही प्रमोशन करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन इन आईपीएस अफसरों के आग्रह पर पिछले दिनों गृह मंत्री अनिल विज ने प्रदेश के एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन के पास कानूनी सलाह के लिए फाइल भेजी थी, जिसमें एजी की ओर से सरकार को प्रमोशन के लिए अधिकृत किया गया था।

एजी ने अपनी सलाह में कहा था कि सरकार चाहे तो वह प्रमोशन कर सकती है। इसके तहत ही सरकार ने उक्त अफसरों के प्रमोशन का फैसला लिया। हरियाणा में डीजीपी रैंक के ये 7 अधिकारी हरियाणा में डीजीपी रैंक में अब 7 अधिकारी शामिल हो गए हैं। इनमें 1988 बैच के मनोज यादव केंद्रीय प्रतिनियुक्त में रेलवे सुरक्षा बल में डीजी पद पर तैनात हैं। 1989 बैच के डॉ. आरसी मिश्रा पुलिस आवास निगम और मोहम्मद अकील डीजी जेल पद पर सेवाएं दे रहे हैं। 1990 बैच के आईपीएस शत्रुजीत कपूर प्रदेश के डीजीपी हैं और देसराज सिंह डीजी होमगार्डस हैं। अब आलोक कुमार राय और एसके जैन भी डीजी रैंक में आ गए हैं।

Whatsapp Channel Join