Faridabad जिला फरीदाबाद में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने बल्लभगढ़ स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सामने अभियान की शुरुआत की। लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। जिला स्तरीय स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान से हरियाणा सरकार समस्त फरीदाबाद व प्रदेशवासियों को स्वच्छता को अपने व्यवहार में लाने का संदेश देना चाहती है। जब तक स्वच्छता हमारे व्यवहार का विषय नहीं बनेगा तब समाज और वातावरण में बदलाव नहीं आएगा। स्वच्छता कहने से नहीं करने से आएगी।
अधिकारियों को दिए सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश
उन्होंने बताया की कंचन फरीदाबाद बनाने के लिए हम सब को स्वच्छता का संकल्प लेना होगा इसमें समाज का सहयोग चाहिए। जब भी हम पश्चिमी देशों की तरफ देखते हैं तो वहां स्वच्छता उनके नागरिकों की वजह से है इसलिए हमे भी आदर्श नागरिकों की तरह इस पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने फरीदाबाद नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को समय समय पर शहर में सफाई को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला परिषद विजय लोहिया, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह, नगर निगम ग्रेटर की संयुक्त आयुक्त द्विजा सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।