Devendra Booria

Haryana में बिश्नोई सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर रेप का आरोप, केस दर्ज

हरियाणा हिसार

Haryana के आदमपुर में एक युवती ने अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने कहा कि देवेंद्र बूड़िया ने उसे विदेश भेजने और फिल्म इंडस्ट्री में स्टार बनाने का झांसा देकर कई बार शारीरिक शोषण किया।

युवती का आरोप है कि देवेंद्र बूड़िया ने उसे सलमान खान से अपनी पहचान का हवाला देते हुए फिल्मी करियर का वादा किया और उसके बाद चंडीगढ़ के होटल हयात और जयपुर में अपने फ्लैट पर बुलाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने यह भी बताया कि बूड़िया उसे धमकाता था कि अगर उसने किसी से इस बारे में बताया तो वह उसे जान से मार देगा।

युवती ने परिजनों को बताकर उठाया कदम

इस शोषण के बाद युवती ने हिम्मत जुटाकर अपने परिजनों को इस कुकृत्य की जानकारी दी और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने देवेंद्र बूड़िया के खिलाफ राजस्थान के जोधपुर निवासी देवेंद्र बूड़िया पर धारा 376 (बलात्कार), 354 (महिला के साथ छेड़छाड़) और 506 (धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें