हरियाणा के चरखी दादरी में घर के सामने रेहड़ी खड़ी करने पर बुधवार देर शाम कहासुनी हो गई। इस दौरान, एक युवक ने दूसरे के सिर पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे प्रवीन (32) की मौत हो गई। देर रात तक मृतक के परिजनों के बयान दर्ज नहीं हो पाए थे। सिटी थाना पुलिस ने मामले में अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, प्रवीन सिविल अस्पताल के गेट के पास ही चाय की दुकान चलाता था और वहां उसने अपना मकान भी बनाया हुआ था। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यहां एक युवक बर्गर-चाऊमीन की रेहड़ी लगाता था। बुधवार देर शाम प्रवीन ने इस युवक से घर के बाहर रेहड़ी नहीं खड़ी करने की बात की, जिसके पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी बढ़ी और मारपीट तक पहुंची।
डंडे के वार से प्रवीन बेहोश होकर गिरा नीचे
डंडे के वार के बाद, प्रवीन बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसकी मृत्यु की घोषणा की। प्रवीन अविवाहित था और उसका परिवार पिछले कई सालों से सिविल अस्पताल के पास चाय की दुकान चला रहा था।