bilaspur

Haryana : यमुनानगर के बिलासपुर गांव का नाम बदलकर हुआ “व्यासपुर”, सामाजिक संगठनों की मांग पूरी

हरियाणा यमुनानगर

Chandigarh  हरियाणा सरकार ने यमुनानगर जिले के ऐतिहासिक गांव बिलासपुर का नाम बदलकर “व्यासपुर” कर दिया है। यह निर्णय 14 जनवरी 2025 को अधिसूचना के माध्यम से घोषित किया गया। अब गांव का नाम रोमन में “VYASPUR” और देवनागरी में “व्यासपुर” होगा।

गौरतलब है कि बिलासपुर की सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधिमंडल ने गांव का पुराना और वैदिक नाम “व्यासपुर” बहाल करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था। संगठनों की मांग थी कि महर्षि वेदव्यास की जन्मभूमि को लगभग पांच हजार वर्ष पूर्व “व्यासपुर” के नाम से जाना जाता था, जो बाद में “बिलासपुर” हो गया। सामाजिक संगठनों ने गांव का नाम बदलने की मांग करते हुए कहा कि इससे गांव के गौरव और ऐतिहासिक पहचान को पुनः स्थापित किया जा सकेगा। इस बदलाव की सूचना संबंधित विभागों को भेज दी गई है और रिकॉर्ड में संशोधन के निर्देश दिए गए हैं। राजपत्र में इसे जल्द ही प्रकाशित करने के लिए भी आदेश दिए गए हैं।

अन्य खबरें