IB PG College

IB PG College में बीकॉम फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के लिए हुआ Oral presentation competition, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व Digital Marketing रहा विषय

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

आईबी पीजी महाविद्यालय में बीकॉम फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के लिए एक मौखिक प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य विषय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व डिजिटल मार्केटिंग रहा।

प्रतियोगिता में कक्षा के लगभग 10 विद्यार्थियों द्वारा अपना प्रदर्शन दिया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रूपाली, द्वितीय स्थान, मुस्कान, तृतीय स्थान पर सोनिया व सातवना पुरस्कार गार्गी को दिया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों के सफल प्रदर्शन पर उनको बधाई देते हुए कहा कि आज डिजिटल मार्केटिंग में मोबाइल फोन एप्स के जरिए डिस्पले एडवरटाइजिंग व ऑनलाइन शॉपिंग, टिकट बुकिंग, रिचार्ज, बिल भुगतान, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन आदि जैसे कई काम हम घर बैठ कर सकते हैं।

66a3bb22 2ba3 493e 949d 8b5e076e1a45

डिजिटल मार्केटिंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक नई प्रतियोगिकी जुड़ी है, जो बढ़ते तकनीकी रुझानों के साथ-साथ लगातार फल फूल रही है। रोजमर्रा की चुनौतियों का समाधान करते हुए यह उपभोक्ताओं व व्यवसायों दोनों के जीवन को आसान बनाने की कोशिश कर रही है।

Whatsapp Channel Join

प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों का होता है ज्ञानवर्धन

वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉक्टर सुनीत शर्मा ने विद्यार्थियों के सफल प्रदर्शन पर उनको बधाई दी और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन होता है और उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के हौसले की प्रशंसा की। प्रतियोगिता का आयोजन बीकॉम फाइनल ईयर की मैनटर प्रोफेसर रितिका जताना द्वारा किया गया।

df79e5f7 d35b 4be8 8bdc faba2aec2606