हरियाणा के कैथल जिले के सेल्स टैक्स के डिप्टी एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर वीके शास्त्री को एक्साइज और टैक्सेशन विभाग ने संस्पेड करने के आदेश जारी किए हैं। विभाग ने अधिकारी के संस्पेड को लेकर पत्र जारी करने की जानकारी दी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि इस अधिकारी ने एक जालसाजीपूर्ण दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए थे। जिसके बाद अधिकारी के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। इस अधिकारी ने एक भी मामले में कार्रवाई को लेकर विभाग को कोई सूचना भी नहीं दी। इसके कारण विभाग ने इस अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। विभाग आगे भी इस मामले में और कदम उठा सकता है।