जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश की लहर है। इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा ने मुस्लिम समाज को आत्ममंथन करने की सलाह दी है और हिंदू समाज को संगठित होने का आह्वान किया है।
“धर्म और जाति पूछ कर हत्या करना अमानवीय”
रोहतक के नेकराम कॉलेज में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे मंत्री ने कहा,
“यदि इस्लाम में धर्म और जाति पूछकर हत्या करना सही ठहराया जाता है, तो मुस्लिम समाज को खुद से यह सवाल पूछना होगा।”
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह हमला केवल पर्यटकों पर नहीं, बल्कि पूरे हिंदू समाज पर हुआ है, जिसे वह कभी नहीं भूल पाएगा।
आतंकी संगठन की जिम्मेदारी, सख्त जवाब की चेतावनी
मंत्री ने बताया कि इस नृशंस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ली है।
“वे लोग दूर बैठकर भारत में ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। लेकिन अब भारत सरकार की सोच बदल चुकी है—अब हम चुन-चुन कर जवाब देंगे,”
ढांडा ने कहा।
“हिंदू समाज को अब एकजुट होना होगा”
उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू समाज को अब संगठित होने की आवश्यकता है ताकि ऐसे हमलों का एकजुट होकर मुकाबला किया जा सके।
“हमारा देश अब कमजोर नहीं, बल्कि मजबूत सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। निर्दयी आतंकवादियों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा,”
शिक्षा मंत्री ने जोर देते हुए कहा।
करनाल निवासी की मौत पर शोक
हमले में हरियाणा के करनाल निवासी युवक की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा,
“हम उन सभी निर्दोष लोगों के साथ खड़े हैं जो इस्लाम के नाम पर मारे गए। उनकी मौत हर भारतीय के लिए पीड़ा का कारण है।”