हरियाणा के पानीपत में बाबरपुर पुल के ऊपर एक भीषण सड़क हादसे में तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें से एक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रैक्टर चालक ने अचानक ट्रैक्टर को उनकी कार की ओर मोड़ दिया, जिससे उनकी कार सीधी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई।
पेहवा, कुरुक्षेत्र निवासी नवजोत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने दोस्तों शमशेर सिंह और गुरलाल सिंह के साथ कार से दिल्ली जा रहा था। वे रात करीब ढाई बजे चले थे और तड़के करीब साढ़े चार बजे जब वे पानीपत के बाबरपुर पुल पर पहुंचे, तो उनके आगे ईंटों से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चल रही थी।
नवजोत के मुताबिक, ट्रॉली पर न तो कोई लाइट थी और न ही कोई रिफ्लेक्टर, जिससे उसका अंदाजा लगाना मुश्किल था। अचानक ट्रैक्टर चालक ने बिना इंडिकेटर दिए ट्रॉली को उनकी कार की ओर मोड़ दिया, जिससे उनकी गाड़ी सीधे ट्रॉली में जा भिड़ी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार तीनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद वे किसी तरह नजदीकी अस्पताल पहुंचे, जहां से शमशेर सिंह की हालत को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। लेकिन, इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही शमशेर ने दम तोड़ दिया।
पुलिस को दी गई शिकायत के आधार पर सेक्टर 13-17 थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।