हरियाणा के फतेहाबाद में मंगलवार रात पाकिस्तान एयरलाइंस का लोगो लगा संदिग्ध गुब्बारा मिला है। भट्टू के शेखुपुर दड़ौली गांव के खेतों में हवाई जहाज के आकार का गुब्बारा देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुब्बारे को जब्त कर लिया। इससे पहले गांव भूथनकलां में 2 नवंबर को ऐसा ही गुब्बारा मिला था। सिरसा में भी ऐसी ही घटना पहले हुई है।
जानकारी के अनुसार, गांव शेखुपुर दड़ौली के ढांड रोड पर एक किसान के खेत के पास जहाज जैसा गुब्बारा पड़ा था। ग्रामीणों ने जब गुब्बारा देखा तो उस पर पाकिस्तान के झंडे और पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का लोगो लगा हुआ था। जिस पर गांव में सनसनी फैल गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत डायल 112 को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और गुब्बारे को जब्त कर लिया। इससे पहले 2 नवंबर को गांव भूथनकलां के खेतों में भी ऐसा गुब्बारा मिला था। तब गुब्बारे के साथ एक डोरी भी बंधी हुई थी, जो खेत में अटक गई थी।
पुलिस ने जांच की शुरू
संदिग्ध गुब्बारे की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और गुब्बारे को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले यमुनानगर और सिरसा जिले में मिल चुके हैं संदिग्ध गुब्बारेसात अक्तूबर को यमुनानगर जिले के गांव बसातियांवाला गांव में पेड़ पर एक झंडा और संदिग्ध गुब्बारा मिला था। इस दौरान मिले झंडे पर हैप्पी-बर्थडे इमरान लिखा हुआ था।