woman was called fraudulently and rape

Palwal में महिला को धोखे से बुलाकर Car में किया Rape, जानें कौन सा दिया झांसा

पलवल

हरियाणा के पलवल(Palwal) जिले में एक मामला सामने आया है। जिसमें एक महिला को धोखे से बुलाकर उसके साथ Car में Rape किया गया। गदपुरी थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज किया है और तीन लोगों के खिलाफ जांच शुरू की है। पुलिस अभी उनकी गिरफ्तारी के लिए काम कर रही है।

गदपुरी थाना प्रभारी राजबीर सिंह ने बताया कि एक गांव में रहने वाली एक महिला ने शिकायत दी है कि उसे नौकरी का वादा करके गलत तरीके से उसके साथ बदतमीजी की गई। महिला ने बताया कि एक दिन उसके फोन पर गलत नंबर से कॉल आया और उस शख्स ने अपने आप को अमित बताया। उसने महिला को फरीदाबाद में नौकरी का वादा किया और पलवल बस स्टैंड पर मिलने के लिए कहा। महिला ने कहा कि जब वह बस स्टैंड पर पहुंची तो उसे अमित उसकी ब्रेजा गाड़ी में बैठने के लिए कहा।

बाद में उसे उसके खेतों में ले जाया गया, जहां पहले से ही दो युवक मौजूद थे। महिला का कहना है कि वहां उसके साथ अमित ने बुरे तरीके से बदसलूकी की। जब उसने विरोध किया, तो उसे धमकाया गया। बाद में महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज की।गदपुरी थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज किया है और अमित सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ जांच शुरू की है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें