हरियाणा के पलवल जिले में 77वां जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया। समाहरो में केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बतौर मुख्यतिथि के रुप में शिरकत कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत मुख्यतिथि द्वारा परेड़ का निरीक्षण किया गया।
समारोह के दौरान हरियाणा पुलिस की पुरूष और महिला टुकड़ी, एनसीसी और होमगार्ड की टुकडी द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस अवसर पर अलग-अलग स्कूलों के बच्चों द्वारा देश भक्ती से भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम दर्शाए गए।
कृष्णपाल गुर्जर ने भारत माता के सपूतों की सरहाना की
केंद्रीय भारी उद्योग और ऊर्जा राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आज हर भारतवासी के लिए हर्षोल्लास का दिन है। आज हर गली, हर मोहल्ले में तिरंगा है, हर घर-हर दफ्तर में तिरंगा है, हर वाहन, हर हाथ में तिरंगा है। पूरा देश तिरंगे के रंगों में रंगा है, देशभक्ति के रंग में रंगा है।
इस दिन को देखने के लिए मां भारती के न जाने कितने ही सपूतों ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। इसी दिन के लिए कई देशभक्तों ने फिरंगी हुक्मरानों के हाथों कष्ट झेले और यातनाएं सहीं। शहीदे आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और शहीद उधम सिंह सरीखे अनेक देशभक्त फांसी के फंदे पर झूल गये, लेकिन झुके नहीं।
साथ ही उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता और अखण्डता की खातिर अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्हीं के अनुपम बलिदानों के कारण आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं।