हरियाणा के पलवल जिले में एक युवक ने संदिग्ध हालात में आत्महत्या कर ली। उसके पिता के अनुसार उसे फोन पर धमकी मिली थी और उससे डर कर वह ट्रेन के आगे कूद गया। उसकी मौत के बाद पुलिस ने उसके पिता के बयान दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सौंप दिया है।
जानकारी अनुसार जीआरपी चौकी होडल के जांच अधिकारी चंद्रपाल ने बताया कि 21 वर्षीय साजिद हुसैन ने केरला संपर्क क्रांति ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उसके पहचान के लिए मोबाइल फोन का सहारा लिया और उसके परिजनों को सूचित किया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि साजिद की शादी होने वाली थी और सभी तैयारियां भी हो चुकी थीं। उनका आरोप है कि साजिद को किसी ने फोन पर धमकी दी, जिसके बाद उसने आत्महत्या का रास्ता अपनाया। पुलिस ने परिजनों की बात सुनकर मामले में छानबीनी करने का आश्वासन दिया है और उन्हें न्याय प्राप्त करने के लिए सहायक होने का आश्वासन दिया है। जिसमें साजिद की मौत के पीछे जो कारण है, वह जांच के दौरान सामने आएगा।

