कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल

पंचकुला

देर रात शालीमार चौक पर एक कार चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया हैं। मृतक की पहचान अमन कश्यप आगरा निवासी के रूप में हुई है। वही दूसरे घायल की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका उपचार सैक्टर-6 नागरिक अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार देर रात दो बाइक सवार माजरी चौक से सैक्टर 8 की तरफ जा रहे थे, उसी दौरान एम.डी.सी की तरफ से कार सवार चालक गाड़ी को चलाता हुआ आया और बाइक सवारों को टक्कर मार दी और करीब 100 मीटर बाइक सवारों को घसीटते ले गया।

जिसके बाद गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई और दोनों घायल लहूलुहान अवस्था में सड़क पर गिर गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी गई। नागरिक अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद अमन को मृत घोषित कर दिया। वही दूसरे घायल की हालत गंभीर बनी हुई है वह भी कुछ भी बोलने की हालात में नहीं है।

Whatsapp Channel Join