Haryana के पंचकूला में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार युवकों की जान चली गई। यह हादसा सुबह करीब 5 बजे पिंजौर में Chandigarh-शिमला हाईवे पर सोलन-शिमला बाईपास के पास हुआ, जब तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।
हादसे की डिटेल्स
पुलिस के मुताबिक, पंचकूला के बिटना क्षेत्र से परवाणू की ओर जा रही वरना कार (HR-26EK-0056) अचानक चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर खड़े पंजाब नंबर के ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचित किया।
हादसे के बाद कार में सवार दो युवक कार से बाहर गिर पड़े, जबकि एक युवक कार की छत टूटने से लगभग 10 फीट दूर जा गिरा। चौथा युवक कार में ही फंसकर मौत का शिकार हो गया।
मृतकों की पहचान
पुलिस ने मृतकों की पहचान पंचकूला निवासी वैभव यादव (16), अध्यान बंसल (17) और मोहाली निवासी मोहम्मद अदीप के रूप में की है। चौथा युवक भी पंचकूला का ही रहने वाला था।
रविवार सुबह पंचकूला के बिटना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा सुबह 5 बजे के आसपास हुआ। पुलिस के अनुसार, परवाणू की ओर से आ रही वरना कार (HR-26EK-0056) चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर स्थित सोलन-शिमला बाईपास पर खड़े पंजाब नंबर के ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद जबरदस्त आवाज आई, जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।
हादसे के बाद का मंजर
टक्कर के बाद दो युवक कार से बाहर गिर पड़े, जबकि एक युवक कार की छत टूटने से करीब 10 फीट दूर जाकर गिरा। चौथा युवक कार में ही फंस गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और मौके पर पहुंचे।
मृतकों की पहचान
पुलिस जांच में मृतकों की पहचान पंचकूला निवासी वैभव यादव (16), अध्यान बंसल (17), और मोहाली निवासी मोहम्मद अदीप के रूप में हुई। चौथा युवक भी पंचकूला का ही रहने वाला था।
पुलिस ने शवों को पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल में रखवाया, और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।