HSCCW Honorary General Secretary Ranjata Mehta

HSCCW की मानद महासचिव एवं मनोहर लाल की करीबी Ranjita Mehta की छुट्टी, शराब के बिलों से लेकर नियुक्तियों तक रहा विवादों से नाता

पंचकुला

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद (HSCCW) की मानद महासचिव रंजीता मेहता की उनके पद से छुट्टी कर दी गई है। इस संबंध में बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आदेश जारी किए हैं। जिसमें लिखा है कि 13 मई 2022 को उनकी नियुक्ति के जारी किए गए ऑर्डर तत्काल प्रभाव से वापस लिए जाते हैं। 3 साल के लिए नियुक्त की गई रंजीता मेहता को कार्यकाल पूरा होने से पूर्व मात्र 22 महीने में ही पद से हटा दिया गया।

बताया जा रहा है कि रंजीता मेहता प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की करीबी थी, लेकिन उनका शराब के बिलों से लेकर नियुक्तियों तक के मामलों में विवादों से नाता रहा। अब महिला एवं बाल कल्याण विभाग हरियाणा अगले आदेश तक हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के डेली के रूटीन कामों को देखेगा। उधर रंजीता मेहता को पद मुक्त करने के आदेशों की सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं।

रंजीता 2

गौरतलब है कि रंजीता मेहता को 13 मई 2022 को नियुक्त किया था। मेहता के साथ परिषद में कई विवाद भी जुड़े रहे। सोनीपत में हुए एक कार्यक्रम में शराब और बियर के बिल पास होने सहित परिषद में नई नियुक्तियों को लेकर सवाल उठते रहे हैं। मामला पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संज्ञान में आया था, लेकिन सरकार में उलटफेर होने से कार्रवाई नहीं हो पाई। माना जा रहा है कि अब मामला मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के संज्ञान में लाया गया तो यह कार्रवाई की गई।

Whatsapp Channel Join

रंजीता