मध्यप्रदेश स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मेरे पागलो, यहां जितने भी सनातनी हिंदू बैठे हैं, ध्यान से सुनो। तुम्हें किसी भी मजहब, किसी भी धर्म गुरु के पास जाने की आवश्यकता नहीं है। कलयुग में हनुमान जी ही साक्षात देवता है, दूसरा कोई देवता नहीं है। हम हर जगह ललकारकर कहते हैं कि दुनिया में जितने भी धर्म गुरू है, किसी में इतनी हिम्मत नहीं है कि बागेश्वर बाला जी का सामना कर सके।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री हरियाणा के जिला पानीपत में रविवार देर शाम को पानीपत के सेक्टर-25 स्थित हुडा मैदान में आयोजित भगवान श्रीराम कथा महोत्सव के समापन पर श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यहां जितने भी हनी अल्लाहुला वाले फूंक लगाते हैं। अब उनकी ठठरी और गठरी बांधी जाएगी। भारत में रहना है तो सीता राम कहना ही होगा। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मेरे हिंदुओं तुम जात-पात में मत बंटना, अब समय भागने का नहीं, जागने का है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब दीया ही नहीं रहेगा तो बाती का क्या करोगे। धर्म ही नहीं बचेगा तो जाति का क्या करोगे। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जो जन संतों और धर्म का सम्मान करेगा, बागेश्वर धाम महाराज उनके सभी दुखों को हर लेंगे।

शास्त्री बोलें मुझे पता है यह भीड़ सिर्फ पर्चा भरवाने पहुंची है, उसमें सबका भला नहीं
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उन्हें पता है कि यहां इतनी भीड़ सिर्फ पर्चा भरवाने के लिए पहुंची है, लेकिन हम तुमझे ज्यादा बदमाश निकले। उन्होंने भारी भीड़ को देखकर कहा कि तुम पर्चा के चक्कर में आए और हमने बाला जी महाराज की चर्चा पकड़ा दी। उन्होंने कहा कि पर्चा से कुछ लोगों का भला होना है और हनुमान जी से सभी का भला होगा।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सामूहिक ध्यान करवाते हुए बालाजी के कृपा के 3 उपाय भी बताए। उन्होंने कहा कि जीवन में कभी प्यास-लहसुन और मास-मदिरा का कभी सेवन नहीं करना। बागेश्वर धाम में महीने-दो महीने में अर्जी जरूर लगाना तो सभी के बिगड़े काम पूर्ण हो जाएंगे। सामूहिक ध्यान के दौरान पंडि़त धीरेंद्र शास्त्री ने पंडाल में प्रेत भी बुलाया।

पानीपत वालों हंसा करो और हंसाया करो, बागेश्वर धाम तुम्हारे बाप हैं
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पानीपत वालों अपना ध्यान रखा करो। हंसा करो और हंसाया करो। बागेश्वर धाम तुम्हारे बाप का घर है, आया-जाया करो। 1 से 8 मार्च तक बागेश्वर धाम में 108 बेटियों का सामूहिक विवाह करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर बेटी को एक-एक बाइक दी जा रही है। बागेश्वर धाम ऐसा धाम है, जहां चढ़ावे से मंदिर का निर्माण नहीं, बल्कि बेटियों का विवाह करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि वह पानीपत में एक बार कथा सुनाने और दरबार लगाने के लिए अवश्य पहुंचेंगे।

कार्यक्रम की भारी भीड़ को देखते हुए आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए। इसके अलावा पार्किंग और अन्य आवश्यक सुविधाओं का भी सही तरीके से इंतजाम किया गया। धीरेंद्र शास्त्री के प्रवचन में कार्यक्रम में उम्मीद से भी अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। सभी लोग उनके प्रवचन से अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का अनुभव करने की आशा रख रहे थे। वहीं महिलाएं भजन गुनगुनाती हुई नजर आई।
